रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन “नन्हे फरिस्ते”के तहत मासूम बच्चों को किया चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क के सुपुर्द|

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा देखभाल और सुरक्षा के जरूरतमंद बच्चो को ,जो कई कारणों से खो गये या अपने घरों से भाग गये ,को फिर से अपने परिवार से मिलाने में रेलवे सुरक्षा बल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है   ऑपरेशन “नन्हे फरिस्ते” के कोड नाम के तहत रेलवे सुरक्षा  बल लगातार अभियान चला रहा है और इन नन्हे मासूमों को उनके परिवार से मिला रहा है |

 1.- इसी क्रम में दिनांक 10.5.2022 को  रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक \मिर्ज़ापुर  अशोक कुमार प्लेटफार्म 2,3 पर ड्यूटी के दौराने गस्त कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि टी- स्टाल के पास एक लड़की गुमशुदा हालत में खड़ी हुई है और कुछ घबरायी सी लग रही है , संदेह होने पर जाकर सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मीरा कुमारी पुत्री अजय सिंह उम्र 15 वर्ष माता का नाम राजवंती देवी निवासी परती पुसवानी पोस्ट परती थाना भवनाथपुर पार्टी कुश्वानी जिला गढ़वा (झारखंड)  बताया । अपने भाई का मोबाइल नंबर भी बताया, और यह भी बताया कि वह घर से नाराज होकर आई है, उपरोक्त घटना के बारे में  रेलवे चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति मिर्जापुर की महिला कर्मी अंकिता मिश्रा नीलू तिवारी को अवगत कराया गया, उपरोक्त महिला कर्मियों द्वारा गुमशुदा लड़की से पूछताछ करने के उपरांत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर पर लाकर सुपुर्दगी नामा के तहत ठीक-ठीक फोटोग्राफी के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया|

2.-इसी क्रम में दिनांक 10.05.2022 मिर्ज़ापुर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक श्री गौरव  प्लेटफार्म नंबर 02 पर गस्त कर रहे थे उसी दौरान ओवर ब्रिज के पास बेंच पर एक छोटा लड़का बैठा हुआ दिखाई दिया जिसके साथ कोई नहीं दिखाई दे रहा था ,संदेह होने पर सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंकित पुत्र चंद्र प्रकाश उम्र 9 वर्ष माता का नाम किरण निवासी चंदौली थाना चंदौली जिला चंदौली उत्तर प्रदेश बताया, तथा घर के परिजनों का मोबाइल नंबर पूछने पर नहीं बता सका एवं घर से भागकर आना बताया| जिसकी सूचना तत्काल रेलवे चाइल्ड लाइन हेल्पडेस्क स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति मिर्जापुर उत्तर प्रदेश को दिया गया| सूचना पर उपस्थित चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क के सदस्यों को  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट /मिर्जापुर के उप निरीक्षक  श्री गौरव द्वारा सभी जरूरी कार्यवाही करते हुए  चाइल्डलाइन हेल्प डेस्क के सदस्य नितिन भार्गव व महिला कर्मी नीलू तिवारी को फोटोग्राफी के साथ आगे कि कार्यवाही के लिए  लड़के को चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क को सौपा गया |

Related posts

Leave a Comment