रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लावारिस बालक को सही सलामत रेलवे चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क के सुपुर्द किया गया

उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मण्डल सदैव अपने सम्मानित यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहता है |हर परिस्थिति में रेलवे सुरक्षा बल के जवान अपनी जिम्मेदारी का पूर्णता निर्वहन कर रहे हैं |

कानपुर सेंट्रल दिनांक 01.03.2022 को उप निरीक्षक अंजना सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक सुनीता को स्टेशन एरिया में गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 9 पर  एक  बालक  जिसकी उम्र करीब 5 वर्ष लावारिस अवस्था में  दिखाई दिया । बच्चे से  सहानिभूतिपूर्वक  पूछने पर अपना नाम रहीम, पिता का नाम आसिफ ,निवासी शुक्लागंज जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश बताया।  रेलवे सुरक्षा बल द्वारा  चाइल्ड लाइन को सुचित किया। बच्चे को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाकर, सही सलामत रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के सदस्य ओमप्रकाश सचान, महिला सदस्य पर परवीना द्विवेदी को उसके परिजनों को सुपुर्द करने हेतु सही सलामत सुपुर्द किया गया

Related posts

Leave a Comment