हाथरस दिनांक- 29.03 2022 को रेलवे सुरक्षा बल हाथरस के उप सहायक निरीक्षक पंकज कुमार रावत अपने हमराह स्टाफ के साथ प्लेटफार्म नंबर 01 पर ड्यूटी कर रहे जब हम सभी लोग गश्त करते हुए प्लेटफार्म नंबर 01. पर बने प्रवेश/निकास द्वार पर पहुंचे तो वहां वरिष्ठ टिकट परीक्षक प्रवीण कुमार ने एक युवक उम्र लगभग 20 वर्ष को बिना टिकट पकड़े हुए थे | जिससे टिकट बनवाने हेतु कहा तो वह टिकट बनवाने से आनाकानी कर रहा था हमारे द्वारा भी उक्त युवक को टीटी से टिकट बनवाने के लिए कहा गया तो उसने अपना टिकट कानपुर– हाथरस तक का बनवाया उक्त व्यक्ति से यात्रा हेतु पूछताछ किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और बहकी बहकी बातें करने लगा गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह गुस्से में घर से भाग आया है जिस पर उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम -विश्वदीप झा पुत्र स्व. विश्वनाथ प्रसाद, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम+पोस्ट-कोटला, ब्लॉक -नारकी थाना- नारकी, जिला-फिरोजाबाद बताया |उक्त युवक ने अपने घर का नंबर भी बताया | बताये गए नंबर पर संपर्क कर उक्त युवक के घर वालों को सूचित किया गया | सूचना मिलने पर उक्त युवक की मां अनीता देवी मौसी सुमन मामा सुबोध कुमार जैन रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हाथरस जंक्शन पर आए उक्त युवक की पहचान अनीता देवी के द्वारा अपने बेटे विश्वदीप झा के रूप में की गई तथा युवक द्वारा अपनी मां के रूप में पहचान करने पर पहचान से संतुष्ट होने पर पहचान पत्र की प्रति प्राप्त कर उक्त युवक को मां अनीता देवी, को ठीक-ठीक अवस्था में वरिष्ठ टिकट परीक्षक प्रवीण कुमार के समक्ष सुपुर्द किया गया अपने बेटे को सही सलामत पाकर परिवार जनों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हाथरस जंक्शन की कोटि –कोटि प्रशंसा की गई |
Related posts
-
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे’, बिहार से PM Modi की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में है। बिहार में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास... -
पहलगाम हमले के बीच भारत ने छोड़ी मिसाइल, हिल गया पूरा पाकिस्तान
एक तरफ घाटी में गोलियों की आवाज गूंजी। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले से देश गम... -
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राजनाथ ने विपक्ष को दी पूरी जानकारी
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हम लोग को लेकर केंद्र सरकार ने...