रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दायित्व के साथ ही रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।
इसी क्रम मे दिनांक 09.12.2021 को हेल्पलाइन/प्रयागराज द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चुनार को सूचना दी गई की गाड़ी स. 15074 के यात्री राजेश सोनकर के मोबाइल द्वारा रेल हेल्पलाइन पर फोन कर के बताया गया है की वह अपने 2 नीले कलर का बैग कोच सं S-1 के बर्थ स. 57 पर भूल गया है| सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक रशीद अहमद द्वारा कोच को अटेंड किया गया तथा दोनों बैग को सुरक्षित उतार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चुनार पर लाया गया। दिनांक 09.12.2021 को यात्री राजेश सोनकर के बहनोई चुनार के रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट पर उपस्थित हुए| दोनों बैग की मांग करने पर पूछताछ की गयी|दोनों बैग का सामान सही पाये जाने पर तत्पश्चात दोनों बैग चेक करवाकर पूर्ण संतुष्ट कर यात्री के बहनोई को सुपुर्द किया गया।