रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से यात्री को कानपुर में मिला उसका सामान

रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा के साथ – साथ  यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।

 इसी क्रम में दिनाँक 07.11.2021 को हेल्पलाइन प्रयागराज से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 02311 के कोच संख्या  S-6 सीट संख्या 41 पर एक यात्री सामान छूट गया है। सूचना पर सामान को फफूंद स्टेशन पर उतारा गया| जिसे यात्री राहुल गुप्ता के अनुरोध करने पर दिनाँक 08.11.2021 को गाड़ी संख्या 02312 से फफूंद से कानपुर मंगवाया गया| यात्री के कानपुर पोस्ट पर उपस्थित होने पर सहायक सब इंस्पेक्टर श्री दान सिंह मीणा द्वारा सामान को चेक कराकर यात्री के संतुष्ट होने पर यात्री को सुपुर्द किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से महिला रेलयात्री को मिला उसका पर्स

Related posts

Leave a Comment