रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से यात्रियों को मिला उनका सामान

फतेहपुर ।  रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा के साथ साथ  यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है

इसी क्रम में   18.01.22 को रेलवे हेल्पलाइन प्रयागराज ने कानपुर रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी कि एक यात्री का काले रंग का बैग प्लेटफार्म नंबर 7 पर गलती से छूट गया है | उक्त सूचना मिलते ही कानपुर सेंट्रल पर ड्यूटी में  तैनात हेड कांस्टेबल  चंद्र प्रकाश शर्मा द्वारा अटेंड कर काले रंग के बैग को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाया गया |  20.01.22 को शिकायतकर्ता यात्री आशीष कुमार कुशवाहा पोस्ट पर उपस्थित हुए तथा अपना आधार कार्ड दिखाया |यात्री को बैग चेक कराकर तथा पूरी तहकीकात करने के बाद उप निरीक्षक  नितिन कुमार के द्वारा यात्री का बैग उसके सुपुर्द किया  गया। यात्री ने बैग मिलने के बाद ख़ुशी जाहिर कि और रेलवे सुरक्षा बल को धन्यवाद दिया |

Related posts

Leave a Comment