रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दायित्व के साथ ही रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 14.11.21 को रेलवे हेल्पलाइन नंबर से सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी संख्या 02311 के कोच S-9 की सीट 64, 66 यात्री व उसकी बहन का एक बैग गाड़ी में छूट गया था । गाड़ी कानपूर स्टेशन के प्लेटफार्म 01 पर 14:36 बजे आई जिसे कांस्टेबल दीपू सिंह ने अटैण्ड किया| सीट न. 64 पर एक बैग मिला | यात्री के चचेरे भाई ने आ कर बताया कि उसके भाई व बहिन फतेहपुर उतर गए थे एवं उनका बैग गाड़ी में छूट गया था |भाई के सामान को सही पाया |बैग को उप.निरी.हरीश चंद द्वारा यात्री को सुपुर्द किया।
इसी क्रम में आज दिनांक 14.11.21 को रेलवे हेल्पलाइन नंबर से सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी संख्या 04031 कोच के D1 सीट 44 पर यात्री का एक बैग गाड़ी में छूट गया था | गाड़ी के कानपुर सेंट्रल प्लेटफार्म 1 पर आने पर कांस्टेबल अजय कुमार गौड़ ने कोच को अटैण्ड किया जहा एक बैग मिला| यात्री पोस्ट पर आए व बताया कि गाड़ी में वह दिनांक 13.11.21 को गुवाहाटी से पंडित दीनदयाल जा रहा था। उसी दौरान उसका बैग गाड़ी में ही छूट गया था| जिसकी सूचना उसने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर नोट करवाई थी। यात्री ने अपने बैग को पहचाना व अपने सामान को सही पाया। बैग को उप.निरी.अंजना द्वारा ठीक ठीक सुपुर्द किया।