रेलवे बोर्ड की अध्यक्षा को उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संगठन ने ज्ञापन दिया

प्रयागराज ।  रेलवे बोर्ड की अध्यक्षा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जया वर्मा सिन्हा का प्रथम बार प्रयागराज जिले में महाकुंभ की तैयारी का जायजा लेने के संदर्भ में विजिट संपन्न हुई। इसी दौरान रूपम पांडेये, सहा. महामंत्री उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संगठन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों  की उपस्थिति में अध्यक्षा को पांच पेज का 38 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया और अपनी मांगों को सुगमतापूर्वक पूर्ण करने का अनुरोध किया गया । श्रीमती सिंहा जी ने सभी पदाधिकारियों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर केंद्रीय  कार्यकारी अध्यक्ष अभिजीत राय, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष प्रहलाद कुमार, शाखा अध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी, बीरबल ठाकुर आदि पदाधिकारी गण और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपरोक्त सूचना  जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने दी।

Related posts

Leave a Comment