मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज, श्री अमिताभ के संरक्षण में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा और उनकी टीम द्वारा प्रयागराज मंडल पर ई-पास सिस्टम लागू किया कर दिया गया है।
इसके अंतर्गत मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) में रेल कर्मियों का पास एकाउंट लिंक कर दिया गया है। अब अपने (HRMS) प्रोफाइल में कोई भी कर्मचारी लॉगिन करके पास/पीटीओ लेने के लिए आवेदन कर सकता है। उसका आवेदन (HRMS) पर ही पास विभाग में चला जाएगा। जहां आवेदन को सत्यापित करके पास/पीटीओ बना दिया जाएगा। वह कर्मचारी अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर अपना पास/पीटीओ डाउनलोड कर सकता है। इसके बाद यात्रा हेतु आरक्षण के लिए आईआरसीटीसी में ओटीपी/ कोड जनरेट करवा कर आरक्षण लिया जा सकता है। वर्तमान में यह सुविधा केवल कार्यरत रेल कर्मियों के लिए उपलब्ध है, सेवानिवृत्ति रेल पर कर्मचारियों के लिए उपलब्ध नहीं है। उक्त कार्य में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी श्री लवकुश ने विशेष और सक्रिय योगदान दिया है।