ट्रेन में सफर के दौरान कई बार यात्री ट्रेन लेट होने से परेशान होते हैं। लेकिन अब भारतीय रेलवे के एक फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेल मंत्रालय ने नए टाइम टेबल में करीब 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड को बढ़ा दिया गया है। अब ये ट्रेनें 10 से 70 मिनट पहले अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी। इसके अलावा 130 ट्रेनों (65 जोड़े) को सुपरफास्ट कैटेगरी में परिवर्तित करके गति दी गई है।
ट्रेनों के समय पर पहुंचने और रवाना होने के लिए इनकी समय पाबंदी में सुधार के लिए टाइम टेबल में जरूरी परिवर्तन किए गए हैं। कोविड महामारी के दौरान के कारण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समय पालन में लगभग 9 फीसदी का सुधार हुआ। अब सभी ट्रेनों की स्पीड में करीब 5 फीसदी की वृद्धि हो गई है। इससे ज्यादा ट्रेनों के चलाने के लिए करीब 5 फीसदी अतिरिक्त ट्रेक भी उपलब्ध होंगे। वर्ष 2022-23 के दौरान मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए भारतीय रेलवे का समयपालन लगभग 84 फीसदी है। जबकि 2019-20 के दौरान 75 फीसदी था।
रेलवे करीब 3,240 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करता है। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफ़र एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस शामिल हैं। साथ ही जनशताब्दी एक्सप्रेस और अन्य प्रकार की ट्रेनें भी हैं। इसके अलावा लगभग 3,000 यात्री ट्रेनें और 5,660 उपनगरीय ट्रेनें भी भारतीय रेलवे नेटवर्क पर संचालित होती हैं। इन ट्रेनों के जरिए रोजाना लगभग 2.23 करोड़ यात्री सफर करते हैं।