रेलवे कालोनियों में कोरोनावायरस महामारी रोकने के लिए विशेष अभियान

प्रयागराज स्थित विभिन्न रेलवे कालोनियों में रहने वाले रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने और उससे लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार करने के लिए प्रयागराज मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।  मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज श्री अमिताभ के संरक्षण और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश निगम के दिशा निर्देश में डॉ परवेज अहमद और उनकी टीम द्वारा यह अभियान चलाया गया। इस डोर टू डोर अभियान में घर घर जा कर,  लाउडस्पीकर पर प्रसारण करके, बैनर के माध्यम से प्रदर्शित करके तथा पैम्फलेट वितरण के माध्यम से रेलवे अधिकारियों कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी उपायों जैसे दो व्यक्तियों के बीच 2 गज की दूरी बनाए रखना,  घर से बाहर निकलते समय फेस कवर अथवा मास्क का प्रयोग करना और नियमित रूप से हाथ धोना और सैनिटाइजर का प्रयोग करना आदि की जानकारी दी गई और साथ ही कोरोना की श्रृंखला तोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस तरह के अभियान भविष्य में और भी चलाए जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment