रेलगाँव स्टेडियम सूबेदारगंज में हुआ अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

फाइनल मैच में हुई झाँसी मंडल ने मुख्यालय को हराया और बनी विजेता*

 

Prayagraj|  उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित हुई अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महाप्रबंधक  रविंद्र गोयल की अध्यक्षता एवं उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों की गरिमामई उपस्थिति में किया गया l इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर मध्य रेलवे रेलवे खेल संघ द्वारा दिनांक 19.02.2024 से दिनांक 23.02.2024 तक किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल ,झाँसी मंडल ,आगरा मंडल ,झाँसी वर्कशॉप, रेल सुरक्षा बल एवं मुख्यालय कि टीम को मिलकर कुल 06 टीमों ने हिस्सा लिया।

  
समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह के शुभारंभ में सर्वप्रथम  महाप्रबंधक  रविंद्र गोयल का अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ  ए के अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया। इसी क्रम में अपने स्वागत उदबोधन में श्री ए के अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन कई वर्षों से अधिक के अंतराल पर हुआ है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल संघ के संरक्षक एवं महाप्रबंधक को धन्यवाद दिया।

 

इसी क्रम में अपने संबोधन में महाप्रबंधक  ने उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि, इस तरह के आयोजन हमें आपस में मिलने जुलने का अवसर प्रदान करते हैं और मैं आशा करता हूं कि यह आयोजन हम सबमें टीम भावना को बढ़ाने के लिए कारगर सिद्ध होगा। यह हमारे लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि, आज इस पॉच दिवसीय अंतर मंडलीय टी-20 पुरुष क्रिकेट चैम्पियनशिप का समापन हो रहा है। इसके इस पुरस्कार वितरण में जीतने वालों को बहुत बहुत बधाई और अन्य हारने वाली टीमों को मैं कहना चाहूंगा कि आप आगे इससे बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा लें और अगले ईवेंट में विजेता बनें। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने टीमों  से परिचय प्राप्त किया और पुरस्कार वितरण किया महाप्रबंधक  के हाथों से बेस्ट बैटस्मैन – हर्ष ठाकुर , बेस्ट बॉलर-पवन दीप , बेस्ट विकेट कीपर-जाहिद अली, बेस्ट फील्डर-संदीप यादव एवं मैन ऑफ द सिरीज- प्रथम मिश्रा को पुरस्कार प्राप्त हुआ |

फाइनल मैच में  झाँसी मंडल की टीम ने 21 रन से जीत दर्ज की। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए झाँसी मंडल टीम ने 20 ओवर में 06 विकेट खो कर 140 रन बनाए जिसमें कार्तिकेय कुशवाह ने सर्वाधिक 65 रन बनाए एवं हर्ष ठाकुर ने 29 रन का योगदान किया।  जवाब में मुख्यालय की टीम 119 रन बना कर ऑल आउट हो गई।  मुख्यालय की ओर से ऋषभ मिश्रा ने 54 रन बनाए और झाँसी की ओर से गौरव कुंठे 03 विकेट लेकर मैन ऑफ दी मैच बने।  इनके अलावा वरुण पाल ने भी 03 विकेट हासिल किए।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ  बी पी सिंह द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment