रेलगाँव स्टेडियम प्रयागराज में 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का हुआ समापन

उत्तर मध्य रेलवे बनी विजेता और उत्तर रेलवे उप विजेता, पश्चिम रेलवे ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री उपेंद्र चंद्र जोशी ने किया पुरस्कार वितरण
यह आयोजन हमारे भारतीय रेल के खिलाड़ियों के लिए आगामी प्रतियोगिताओं की बेहतर तैयारी का अवसर सिद्ध होगा: महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे

ज्ञात हो कि दिनांक 14.04.2025 से 20.04.2025 तक रेलगाँव स्टेडियम प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजित किया गया।
आज दिनांक 20.04.2025 को 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के समापन समारोह का आयोजन महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री उपेंद्र चंद्र जोशी, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती चेतना जोशी, अपर महाप्रबंधक श्री जोगिंदर सिंह लाकरा सहित उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में किया गया।
आज के फाइनल मैच में उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले बार की विजेता उत्तर रेलवे को 71 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने आरुषि गोयल के 101 रनो की मदद से सात विकेट खोकर 194 रन बनाए, जिसके जवाब में उत्तर रेलवे 42.3 ओवर में 123 रन बना कर ही ऑल आउट हो गई। इसमे फलक नाज़ ने 2, सुष्मिता ने 1, एकता बिष्ट ने 2, रेनुका चौधरी ने 3,और पूनम यादव ने 2 विकेट हासिल किए।
तीसरे स्थान के मैच में पश्चिम रेलवे ने दक्षिण रेलवे को 08 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग कर दक्षिण रेलवे 100 रन बना कर ही आउट हो गई । पश्चिम रेलवे ने मात्र दो विकेट खोकर ही 25.1 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
ज्ञात हो कि, इस प्रतियोगिता के 07 दिवसीय समागम में भारतीय रेल के 9 ज़ोनों की टीमों उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे, दक्षिण रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और पहली बार प्रतिभाग कर रही दक्षिण पश्चिम रेलवे के साथ –साथ उत्तर मध्य रेलवे ने हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- उत्तर मध्य रेलवे की एकता बिष्ट, सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज – आरुषि गोयल और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी आरुषि गोयल ही चयनित हुईं।
समापन समारोह में अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ, श्री एस पी द्विवेदी ने उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ की ओर से उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने समापन संबोधन में महाप्रबंधक ने भारतीय रेल के विभिन्न ज़ोनों एवं उत्पादन इकाइयों से आए समस्त ऑबज़र्वर, अंपायर, प्रबंधक, कोच एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ को को इस चैम्पियशिप के सफल और सौहार्द्रपूर्ण आयोजन के लिए सबको बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारे भारतीय रेल के खिलाड़ियों के लिए आगामी प्रतियोगिताओं की बेहतर तैयारी का अवसर सिद्ध हुआ होगा।
इसी क्रम में महाप्रबंधक श्री उपेंद्र चंद्र जोशी ने 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के विजेताओं, उप विजेता और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया।
महिला इंटर रेलवे क्रिकेट इतिहास में पहली बार यूट्यूब द्वारा लाइव प्रसारण रेलगाँव स्टेडियम प्रयागराज से किया गया। सभी मैचों की क्रिकक्लब्स के सहयोग से लाइव स्ट्रीमिंग निंजा कास्टर द्वारा संचालित किया गया है। यह गतिविधि विशेष रूप से, BCCI से मान्यता प्राप्त स्कोरर मदास चंद्र शेखर द्वारा संचालित की गई।

Related posts

Leave a Comment