प्रयागराज । महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार के मुख्य आतिथ्य में रेलगाँव सूबेदारगंज में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम साइकिल रैली को महाप्रबंधक द्वारा रेलगाँव स्टेडियम से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। यह रैली स्टेडियम से प्रारंभ हो कर, रेल गॉंव रेलवे कॉलोनी के गेट से होते हुए वापस स्टेडियम तक आकर समाप्त हुई । इस रैली में महाप्रबंधक सहित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ बड़ी संख्या में अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता की गई।
ज्ञात हो कि, मिशन लाइफ के तहत भारत सरकार द्वारा पर्यावरण की रक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के नासमझपूर्ण उपभोग के स्थान पर सुविचारित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में भारतीय रेल भी बढ़-चढ़ कर सहभाग कर रही है और इस क्रम में जनजागरूकता अभियानों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं। इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर जनजागरूकता संदेशों का प्रसारण करने के साथ ही जनजागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने पर्यावरण के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी को प्रेरित किया और साथ ही साइकिल के नियमित प्रयोग से स्वास्थ्य को होन वाले लाभों तथा इसके पर्यावरण मित्र होने की बात भी कही। उन्होंने सभी को साइकिल के नियमित प्रयोग के लिए प्रेरित किया।
आज के इस कार्यक्रम में आगमन पर प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर एवं अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ ए के अग्रवाल ने महाप्रबंधक का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं महासचिव उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ हिमांशु शेखर उपाध्याय द्वारा किया गया। उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी और उनके परिवारिजन उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में किया गया।