रेलकर्मी की सजगता से यात्री को मिला उसका लैपटॉप

प्रयागराज।   उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को बेहतर रेल यात्रा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहा है| रेलकर्मियों द्वारा विभिन्न अवसरों पर अपनी कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया जाता रहा है|

इसी क्रम में  16.02. 22 को गाड़ी नंबर 12004 जब लखनऊ स्टेशन में पहुंची तो  TS  एस.एल. मीणा ने देखा की कोच संख्या K-1 की सीट नंबर 40 पर एक लैपटॉप तथा  कुछ अन्य सामान किसी यात्री का छूट गया है| ट्रेन सुपरवाइजर  एस .एल .मीणा ने तत्काल डिप्टी एस.एस.कमर्शियल /लखनऊ एवं रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी और सारी घटना से अवगत कराया| बाद में यात्री को फ़ोन द्वारा सूचित किया गया | तथा कुछ देर बाद यात्री रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उपस्थित हुआ उसने अपना नाम पता  बताया औरअपना  सामान अच्छी तरह चैक किया और संतुष्ट हुआ| डिप्टी एस.एस. कमर्शियल लखनऊ एवं रेलवे सुरक्षा बल के समक्ष यात्री का सामान यात्री के सुपुर्द किया गया तथा यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे स्टाफ को धन्यवाद दिया |

Related posts

Leave a Comment