रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में यूक्रेनी बलों की घुसपैठ और तोड़फोड़ की खबर है। रूस के सीमावर्ती ग्रेवोरोन जिले में कुछ संदिग्ध हथियारबंद लोगों ने घुसकर वहां की तीन सरकारी इमारतों पर हमला किया। इस हमले से नजदीक के सात गांवों की बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। रूस के आरोप पर यूक्रेन ने इसे रूसी विद्रोहियों का कृत्य बताया है।
रूस के दो विद्रोही सशस्त्र संगठनों ने हमले को दिया अंजाम: यूक्रेन
- यूक्रेन के अखबार रोमाड्स्क ने यूक्रेनी सैन्य खुफिया विभाग के हवाले से कहा है कि रूस के दो विद्रोही सशस्त्र संगठनों ने इस हमले को अंजाम दिया है।
- इन संगठनों के नाम- लिबर्टी आफ रसिया लीगन और रसियन वालंटियर कार्प्स हैं।
- दोनों संगठनों में रूसी नागरिक ही हैं।
हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ: रूस
टेलीग्राम चैनल में रूस की सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से एक एरियल फुटेज जारी हुआ है, जिसमें ग्रेवोरोन की सीमा के नजदीक यूक्रेनी सेना के कई वाहन दिखाई दे रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि इन वाहनों में आए लोगों ने उतरकर रूसी क्षेत्र में प्रवेश किया और सरकारी इमारतों पर हमला किया। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के अनुसार घटनाक्रम की जानकारी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दे दी गई है। रूसी सेना और एजेंसियां क्षेत्र में सक्रिय हैं।
यूक्रेनी सैन्य ठिकाने पर हमला, आठ घायल
यूक्रेन के निप्रोपेट्रोव्स्क इलाके में रविवार रात रूसी हवाई हमले से सेना के कई भवनों को नुकसान हुआ और उनमें आग लग गई। इस हमले में आठ लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। यूक्रेन की वायुसेना के बयान में कहा गया है कि हमारे सैन्य ठिकानों पर रूसी सेना ने हमला किया है। रूसी सेना ने विभिन्न तरह की 16 मिसाइलें दागीं और 20 आत्मघाती ड्रोन से हमला किया। इनमें से चार क्रूज मिसाइलें और सभी 20 ड्रोन आकाश में ही नष्ट कर दिए गए।