रूस की सेना पीछे हटी, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- खेरसॉन अब ‘हमारा’ है..

रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर पूरी दुनिया की नजर है। ताजा खबरों के मुताबिक रूसी सेना खेरसॉन क्षेत्र से पीछे हट गई है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी दावा करते हुए कहा है कि खेरसॉन अब हमारा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति का यह भी कहना है कि यूक्रेनी सेना की विशेष इकाइयों ने खेरसॉन शहर में प्रवेश कर लिया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने यूक्रेन के दक्षिणी खेरसान क्षेत्र में नीपर नदी के पश्चिमी किनारे से अपने सभी सैनिकों की वापसी पूरी कर ली है। यह कदम यूक्रेन में युद्ध के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक और झटका माना जा रहा है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि शुक्रवार सुबह 5 बजे सैनिकों की वापसी पूरी हुई और अब वहां एक भी सैन्य इकाई नहीं बची है। जिन क्षेत्रों से रूस की सेना ने वापसी की है उनमें खेरसान शहर भी शामिल है।

इसके बाद यूक्रेन की सेना खेरसान शहर में दाखिल हो गई है। रूसी सेना के भागने के बाद नागरिकों ने यूक्रेनी सेना का राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वागत किया। यूक्रेनी सेना की खुफिया सेवा ने बताया कि खेरसान नियंत्रण में आ गया है। वहां सेना की टुकड़ियां पहुंच चुकी हैं। हालाकि रूसी सेना खेरसान छोड़ने से पहले संग्रहालयों, सरकारी इमारतों, अस्पतालों और घरों में जमकर लूटपाट मचाई।

रूस ने कहा- खेरसान अब भी हमारा हिस्सा
रूस शुक्रवार को बचाव की मुद्रा में रहा और जोर देता रहा कि सैनिकों की यह वापसी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाली नहीं है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि मॉस्को अब भी खेरसान को रूसी हिस्सा मानता है।  कहा, क्रेमलिन को करीब एक माह पूर्व खेरसान व तीन अन्य यूक्रेनी क्षेत्रों पर खुशी मनाने पर कोई अफसोस नहीं है।

यूक्रेन को 40 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद भेज रहा अमेरिका
अमेरिकी सरकार यूक्रेन को सैन्य सहायता के रूप में और 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर भेज रही है। पेंटागन के अनुसार, इस सैन्य सहायता पैकेज में भारी मात्रा में हथियार और पहली बार चार अत्यंत सचल एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम भेजे जाएंगे। इस पैकेज में ‘हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम’ उर्फ एचआईएमएआरएस भी शामिल होगा।

रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली हुई, यूक्रेन के 45 सैनिक रिहा
यूक्रेन ने रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली की है। इस दौरान 45 यूक्रेनी सैनिकों को मुक्त कराया गया है। अल जजीरा ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के हवाले से यह सूचना दी है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया कि मारे गए दो यूक्रेनी सैनिकों के शव भी स्वदेश भेज दिए गए हैं।

यहां के एक अधिकारी एंड्री यरमक ने अपने ट्वीट में लिखा कि युद्धबंदियों की एक और अदला-बदली। हम 45 एएफयू सैनिकों को मुक्त करने और मारे गए दो सैनिकों के शव यूक्रेन वापस लाने में कामयाब रहे। युद्ध के कैदियों के उपचार में समन्वय करने वाले कर्मचारियों के लिए भी धन्यवाद। अलविदा। हमारे लोग घर लौटेंगे। इस संबंध में इससे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। इससे पहले जुलाई में करीब 40 कैदियों की अदला-बदली हुई थी। जबकि डोनबास और ओलेनिवका क्षेत्र में उस दौरान करीब 75 सैनिका मारे गए थे।

Related posts

Leave a Comment