यूक्रेन के तटीय शहर मारीपोल में रूसी सेना ने उस आर्ट स्कूल पर बमबारी की, जहां 400 से ज्यादा लोग शरण लिए हुए थे। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि स्कूल भवन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है और हो सकता है कि उसके मलबे में लोग दबे हुए हों। रूसी सैनिक मारीपोल के भीतरी क्षेत्र में घुस गए हैं। भीषण लड़ाई के कारण एक प्रमुख इस्पात संयंत्र को बंद कर दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने पश्चिमी देशों से और अधिक मदद की गुहार लगाई है। हजारों लोगों को मारीपोल से सुरक्षित निकालकर जपोरिजजिया पहुंचाया गया है।इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक और हाइपरसोनिक मिसाइल तथा क्रूज मिसाइलों से हमले का दावा किया है। मारीपोल रूसी सेना के लिए बड़ा युद्ध क्षेत्र बन चुका है। रूसी सेना इस प्रमुख शहर के बाहर तीन हफ्ते से डेरा डाली हुई है और इसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ा जमीनी हमला माना जा रहा है। मारीपोल के पुलिस अधिकारी माइकल वर्शनिन ने पश्चिमी नेताओं को संबोधित एक वीडियो में आसपास सड़क पर बिखरे मलबे को दिखाते हुए कहा, ‘बच्चे व बुजुर्ग मर रहे हैं। शहर को नष्ट कर दिया गया है।’द न्यूयार्क टाइम्स से यूक्रेन के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों दक्षिणी शहर मायकोलाइव में हुए एक राकेट हमले से संबंधित जानकारी सामने आई है, जिसमें 40 नौसैनिक मारे गए थे। रूसी सेनाओं ने पहले ही मारीपोल का संपर्क अजोव सागर से काट दिया है। गृह मंत्री के सलाहकार वादिम देनिसेंको ने कहा कि यूक्रेन व रूस की सेना ने मारीपोल में अजोवस्टल लौह संयंत्र को लेकर लड़ाई लड़ी। इसके बाद संयंत्र को बंद कर दिया गया।
Related posts
-
30 अप्रैल तक पाकिस्तान छोड़ दें भारतीय नागरिक, शहबाज सरकार ने दिया अल्टीमेटम
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद, इस्लामाबाद ने पाकिस्तान में सभी भारतीय... -
Pahalgam के दहशतदर्गों का होगा अब इजरायली इलाज, नेतन्याहू ने पीएम मोदी को फोन करके क्या कहा?
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर... -
रूस ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर ‘काफी बड़ी रियायत’ दी है : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त...