सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण एक वृक्ष को गोद लेकर उस वृक्ष की संतान की भांति करें देखभाल – रीता जोशी
नैनी, प्रयागराज। बीपीसीएल कम्पनी प्रांगण मे सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने वृक्षारोपण करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नया इतिहास रचने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार कुल 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। डॉ जोशी ने कहा कि वृक्षारोपण एवं वृक्षों के संरक्षण के लिए जन-जन की भागीदारी होनी चाहिए तभी सफलता और हरियाली आएगी।
डॉ रीता जोशी ने कहा कि जनपद प्रयागराज के लिए जो भी लक्ष्य मिला है, उसको सभी लोग मिलकर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं कर्मचारीगण कम से कम एक वृक्ष को गोद लेकर उस वृक्ष की संतान की भांति देखभाल करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में उत्तर प्रदेश गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा चुका है। वृक्ष पर्यावरण को संतुलित बनाये रखते है तथा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में मदद करते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अनेक कार्यक्रम किए जा रहे है, जिसमें वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी एक जनकल्याणकारी कार्यक्रम है। वृक्षारोपण करना एक बहुत ही पुण्य का कार्य है। पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने में वृक्षों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। प्रयागराज के सभी गांव गांव में प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य और वरिष्ठ जन मिलकर पौधें लगाकर हरियाली लाने के लिए जुट जाएं।
इस मौके पर वन अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, श्रीराम यादव, राकेश पाण्डेय, योगेश शुक्ला, संत प्रसाद पाण्डेय, श्रीराम निषाद, पृथ्वी पाल सिंह पटेल,पवन मिश्र,जय शंकर पाण्डेय, मोहम्मद निजाम, आर के पाण्डेय, आरएलडी दुबे,गणेश तिवारी सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। सभी ने वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।