रिज़वी क्रिकेट अकादमी को पूरे अंक

प्रयागराज। रिज़वी क्रिकेट अकादमी ने कौशाम्बी स्टेडियम को 53 रन से हराकर रिज़वी ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।
डीएवी कॉलेज मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में रिज़वी अकादमी ने 23.5 ओवर 170 रन (मो. अरमान 46, विभव कुशवाहा 38, अनुराग चार, सौरभ तीन, अंकित दो विकेट) बनाये।
जवाब में कौशाम्बी स्टेडियम की टीम 18.3 ओवर में 117 रन (अंकित 31, उज्ज्वल 22, विभव कुशवाहा तीन, अजय व सिद्धार्थ दो-दो विकेट) पर सिमट गई।

Related posts

Leave a Comment