रिश्वतखोर लेखपाल हुआ सस्पेंड भ्रष्ट लेखपालों में मचा हड़कंप

अनिल कुमार त्रिपाठी

कौशांबी ! जनपद चरवा के चायल तहसील में कृषि पट्टा आवंटन के नाम पर लेखपाल ने काश्तकारों से मोटी रकम ली थी जिस पर शिकायत एसडीएम चायल ने की गयी भाजपा सरकार में रिश्वतखोर कर्मचारी हावी हैं। और आये दिन क्षेत्र में कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने के नए नए मामले उजागर हो रहे हैं। कुछ इसी प्रकार का मामला पिछले दिनों जब चायल तहसील में एक रिश्वतखोर लेखपाल के खिलाफ उजागर हुआ तो एसडीएम चायल ज्योति मौर्या ने कार्यवाई करते हुए आरोपी लेखपाल को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दिया है। इस कार्यवाई से तहसील के भ्रष्ट कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।

चायल तहसील के चौराडीह, कटरा, मलाका, शाना नीबी, जलालपुर शाना आदि गांवों के करीब दर्जन भर काश्तकारों ने एसडीएम चायल ज्योति मौर्या से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके क्षेत्र में तैनात लेखपाल सूर्य नारायण मिश्रा बेहद ही भ्रष्ट और घूसखोर लेखपाल है। क्षेत्र में तैनाती के दौरान से ही उक्त लेखपाल ने कृषि पट्टा आवंटन के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूल कर लिया। इसके बदले में काश्तकारों को पट्टा के कागजात नहीं मिले। परेशान हुए काश्तकारों ने इसकी शिकायत एसडीएम चायल से किया तो अधिकारियों ने प्रकरण की बारीकी से जांच किया। जांच के दौरान अधिकारियों को शिकायत सही मिली। शिकायत की पुष्टि पर  एसडीएम चायल ने आरोपी लेखपाल को निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू करा दिया है। एसडीएम की इस कार्यवाई से क्षेत्र के भ्रष्ट लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम चायल ज्योति मौर्य ने बताया कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। अन्य लेखपालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। क्षेत्र में घूसखोर कर्मचारी और लेखपालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चायल क्षेत्र के लेखपालों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है कि कब किस भ्रष्ट लेखपाल पर गाज गिर सकती है।

Related posts

Leave a Comment