रियल टाइम ट्रेन इन्फार्मेशन सिस्टम (RTIS) परियोजना को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से सेंटर फार रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम (क्रिस) द्वारा निष्पादित किया जा रहा है।
रियल टाइम ट्रेन इन्फार्मेशन सिस्टम को विद्युत इंजनों में लगाया जा रहा है जिससे गाड़ी आवागमन से संबंधित सटीक आंकड़े जैसे कि गाड़ी का आगमन समय, प्रस्थान समय, निर्धा रित मार्ग में विभिन्न स्टेशनों से गुजरने का समय, गाड़ी की गति आदि ऑटोमैटिक तरीके से प्राप्त होते हैं।
इंजनों में लगे रियल टाइम ट्रेन इन्फार्मेशन सिस्टम की सहायता से गाडि़यों का कंट्रोल चार्ट, कंट्रोल ऑफिस एप्लीकेशन (सी.ओ.ए.) में ऑटोमैटिक रूप से प्लॉट हो जाता है।
रियल टाइम ट्रेन इन्फार्मेशन सिस्टम की सहायता से गाड़ी की तत्कालिक गाति एवं स्थिति का अपडेट प्रत्येक 30 सेकेण्ड में होता है। गाड़ी कंट्रोलर, रियल टाइम ट्रेन इन्फार्मेशन सिस्टम लगे इंजनों से चलने वाली गाडि़यों की तत्कालिक गति एवं स्थिति का और सटीक मूल्यांकन कर सकते हैं। इसके आंकड़ों को मोबाइल पर भी देखा जा सकता है।
एक बार पूरी तरह से लागू होने के बाद, यात्रियों की सुविधा के लिए रियल टाइम ट्रेन इन्फार्मेशन सिस्टम के उपयोग से गाड़ियों का अधिक सटीक स्थान, आगमन के समय का बेहतर पूर्वानुमान हो सकेगा। यह एक विशेष खंड में प्रत्येक ट्रेन के वास्तविक संचालन का विश्लेषण करने में भी मदद करेगा और किसी गाड़ी के विलम्बन के सटीक कारणों की जानकारी मिल सकेगी। यह हमारे नियंत्रकों को आपातकालीन स्थिति या घटना के कारण गाड़ी खड़ी होने की जानकारी मिल जायेगी, जिससे अपेक्षित सहायता तुरंत भेजी जा सकेगी।