सीआईएससीई उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्रीय तैराकी का हुआ आगाज*
प्रयागराज। सीआईएससीई उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्रीय अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 (बालक एवं बालिका) तैराकी प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हुई। रिमझिम फुहारों के बीच नन्हे तैराकों ने पूल में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। पहले दिन दो जगह सेंट जोसेफ कॉलेज और प्रयागराज स्विमिंग पूल में मुकाबले हुए। इस तैराकी प्रतियोगिता में 13 ज़ोन (आगरा, बरेली, गाज़ियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नार्थ, कानपुर साउथ, लखनऊ ‘ए’, लखनऊ ‘बी’, मेरठ, प्रयागराज, उत्तराखंड और वाराणसी) के लगभग 400 तैराक प्रतिभाग कर रहे हैं।
पहले दिन 1500 एवं 100 मीटर कि फ्रीस्टाइल, 200 मीटर एवं 50 मीटर का बैकस्ट्रोक, 100 मीटर का ब्रेस्ट स्ट्रोक, 200 मीटर की बटरफ्लाई और 4 गुणे 100 की फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धाएं हुईं।
सुबह मुख्य अतिथि कर्नल (डॉ.) अरविन्द झा एवं विशिष्ट अतिथि जोसेफ कॉलेज की पूर्व अध्यापिका दिव्या राज ने सेंट जोसेफ कॉलेज में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मेजबान कॉलेज के प्रधानाचार्य रेव्ह फादर वाल्टर डी सिल्वा ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
प्रतियोगिता के लिए सेंट जॉन एकेडमी करछना की प्रधानाचार्य डॉ. ज़रीन रिज़वी प्रयागराज ज़ोन की समन्वयक हैं। स्पर्धाएं विद्यालय के खेल समन्वयक एवं इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव शबी रफ़ीक के नेतृत्व में हुई, इसमें लेफ्टिनेंट अज़हर उस्मानी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मधुलिका डी सूजा ने किया।
इस मौके पर मिडिल स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर डिकन ग्लाद्विन फ़र्नान्डिज, एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटर ए. मगावन तथा मुख्य समन्वयक ज्योति दुबे, रोमन कैथोलिक डायोसीज ऑफ़ इलाहाबाद के आर्च बिशप डॉ. रैफी मंजली, प्रांतीय शिक्षा अधिकारी एवं सेंट जोसेफ कॉलेज प्रयागराज के प्रबंधक रेव्ह फादर लौरेंस फ़र्नान्डिस और यशवंत सिंह, शीतल सेबेस्टियन, डैनी इक्का, क्रिकेट कोच ज़हीर अब्बास, पूनम सिंह, उत्कर्ष कुमार शर्मा, प्रतिभा शुक्ला, हर्षित ग्लाद्विन, एसजेसी के पूर्व छात्र एवं प्रयागराज स्विमिंग पूल के ऑनर गौरव अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सौम्या अग्रवाल अथवा विकास सिंह बिसेन आदि उपस्थित रहे।