कल 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने हैं। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जश्न के लिए बाजार सज गए हैं। बाजार में भगवा गुलाल की मांग बढ़ गई है। इसको देखते हुए व्यापारियों ने भी अपनी तैयारी कर ली है। रंग-गुलाल का थोक कारोबार करने वाले गुलाम कादिर बताते हैं कि इस बार होली से पहले ही आठ टन भगवा गुलाल की मांग की गई है जिसको गुरुवार तक डिलीवर करना है।
माला-फूल कारोबारी, मिठाई कारोबारी, ढोल नगाड़ा वाले भी तैयार हैं। हालांकि अब तक किसी भी पार्टी की ओर से कोई बुकिंग नहीं कराई गई है, लेकिन व्यापारी बाजार को भांपते हुए पहले से तैयारी में जुट गए हैं। फूल माला कारोबारियों ने भी मालाओं के आर्डर को बढ़ा दिया है। उनको आशा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद मालाओं की मांग बढ़ जाएगी। जिसके कारण मालाओं के दाम पर भी प्रभाव पड़ेगा। वहीं चुनाव परिणाम को लेकर ढोल नगाड़ा बजाकर अपनी जीविकोपार्जन करने वालों में भी उत्साह है। वे गुरुवार को आने वाले परिणाम को लेकर अपना साजो सामान तैयार कर रहे हैं।
लड्डू भी किया जा रहा तैयार
सिविल लाइन स्थित एक स्वीट हाउस के प्रोपराइटर इंद्र मधेशिया बताते हैं कि जीत का जश्न लड्डू खिलाकर होता है। चुनाव में बिक्री बढ़ी थी, मगर अब मांग कम हो गई है। गुरुवार को मतगणना है ऐसे में कुछ सामग्री तैयार कर ली गई है तो कुछ कच्चा माल मंगवाकर जमा कर लिया गया है। यहां स्थानीय स्तर पर कई लोगों ने लड्डू की बुकिंग कराई है। ऐसे में माल तैयार किया गया है। वहीं परिणाम के दिन के लिए लड्डू तैयार किया जा रहा है, ताकि अचानक आर्डर होने पर किसी को निराश न होना पड़े।
फूल-मालाओं से महकेगा जश्न
फूल माला व्यवसायी कल्लू माली उर्फ राजेश का कहना है कि मतगणना के बाद जो जश्न मनेगा वह फूलों के बगैर अधूरा होगा। ऐसे में हमने गुरुवार के लिए अलग से डिमांड भेजकर फूल व माला मांगा है। जो गुरुवार की भोर में यहां पहुंच जाएगा। चुनाव एक पर्व है। इस पर्व को फूल मालाओं से ही पूरा किया जाता है। जो जीतेगा उसके जश्न को फूल महका देंगे तो मालाओं ने विजयी प्रत्याशी को लाद दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बुकिंग तो नहीं हुई है, मगर अलग-अलग दलों के लोग संपर्क में हैं, जैसे ही घोषणा होगी मेरे लोग वहां माला आदि लेकर पहुंच जाएंगे।