नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ ए डी ए नैनी में लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान जो भारत में रहने वाले सिखों के बारे में गलत बयान देने के कारण विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि वह बयान वास्तव में गलत,आमर्यादित,शर्मनाक करने वाला हैl कि एक सिख के तौर पर भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति मिलेगी या नहीं और क्या वह गुरुद्वारा जा सकेंगे जैसे बयान की निंदा करते हैं की एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी या एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या एक सिख गुरुद्वारा जा सकेगा इतना साफ है कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर एक खतरनाक नैगेटिव गढने की कोशिश कर रहे हैं सच्चाई यह है कि भारत के दूर दराज इलाकों में भी सिख पगड़ी पहनकर काम करते देखे जा सकते हैं।
इंदर सिंह मरवाह ने कहा कि भारत में सिर्फ एक बार 1984 में सिख भाइयों को जान बचाने के लिए पगड़ी उतारती पड़ी और बाल कटवाने पड़े थे उस नरसंहार में 5000 निर्दोष सिख भाई-बहनों की जान गई थी और पहली बार पूरा सिख समुदाय खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा था उसे समय राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे,जिन्होंने कहा कि बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलने की बात कह कर सिखों के कत्लेआम को सही ठहराने की कोशिश की थी
सुरजीत सिंह ने कहा कि मुझे आज तक ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला जो यह कहे कि उसे अपनी पगड़ी और कड़ा पहनने में कोई परेशानी होती है वह लगातार विदेश मे भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं देश की छवि खराब करना देशद्रोह के बराबर है विदेशी धरती पर देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं सांसद सदस्यता समाप्त की जाए।
जसबीर सिंह सोढ़ी ने कहा कि यदि सिख समुदाय ने कभी असुरक्षा और अस्तित्व संबंधित खतरे की भावना महसूस की है तो वह समय कांग्रेस के शासन का काल रहा है।
निंदा करने वालों में सर्वश्री जसबीर सिंह सोढ़ी,वरयाम सिंह,अनूप कपूर, मुकेश केसरवानी,इंदर सिंह,सुरजीत सिंह,सरदार पतविन्दर सिंह,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर सहित सभी समुदाय ने बयान की निंदा की।