रास्ते में छात्रा के साथ छेड़छाड़, उलाहना पर चाचा व भाई को पीटा

प्रयागराज ! करनाईपुर,स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासिनी छात्रा जोकि अपने गांव से दूर इंटर कॉलेज में पढ़ती है। बुधवार सुबह लगभग 9:30 बजे जब वह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली तो उसी गांव के निवासी दबंग वा शोरेपुष्ट किस्म के युवकों ने उक्त छात्रा के साथ स्कूल पहुंचने से कुछ दूर पहले ही छात्रा के साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा ने जब इसका विरोध किया। तो उसको दोनों युवक जिनमें अमन यादव निवासी कपसा थाना बहरिया एवं शुभम पाल निवासी दमदम थाना रानीगंज ने मिलकर मारा पीटा। उक्त घटना को राह चलते राहगीरों ने देखा तो दौड कर आए और छात्रा को बचाए। जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने घर जाकर परिजनों को दी। जिससे परिजन चाचा एवं छात्रा के भाई उक्त युवकों के घर जाकर उलाहना देने लगे तो उन लोगों को भी दबंगों ने लाठी डंडा से पीट दिया। जिसमें छात्रा के चाचा एवं भाई को गंभीर चोटे आई। जिसकी लिखित तहरीर छात्रा के चाचा ने बहरिया थाने पर दी। तहरीर मिलते ही थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने जांच पड़ताल करने के बाद विधिक कार्यवाही
करने का आश्वासन दिया।

Related posts

Leave a Comment