राष्‍ट्रपति ने रवानगी से पूर्व अक्षयपात्र में दुलारा नौनिहालों को, भोजन भी परोसा

बांके बिहारी जी के दर्शन और निकुंज वन में विजय कौशल महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद राष्‍ट्रपति अक्षयपात्र पहुंचेेे। यहां परिषदीय स्‍कूल के बच्‍चों से मिले। उनके साथ फोटो भी खिंचवाया और फिर अपने हाथों से बच्‍चों को भोजन परोसा।उनके साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी बच्‍चों को भोजन परोसा। कुछ समय बच्‍चों के साथ बिताने के बाद राष्‍ट्रपति हेलीकॉप्‍टर से रवाना हो गए। इससे पूर्व रामकृष्‍ण मिशन सेवाश्राम से गोल्‍फ कार्ट द्वारा राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बांके बिहारी मंदिर पहुंचे थे।इसके बाद उनका काफिला निकुंजवन पहुंचा। फिलहाल राष्‍ट्रपति का काफिला अक्षयपात्र पहुंच चुका है। कुछ ही देर में राष्‍ट्रपति का काफिला वृंदावन से आगरा होते हुए नई दिल्ली रवाना होगा।ससे पूर्व महामहिम ने सेवाश्रम के शारदा ब्‍लॉक के लोकार्पण समारोह का दीप प्रज्‍ज्वलन कर उदघाटन किया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने रामकृष्‍ण मिशन की सराहना की। कहा कि जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण ने लोगों को अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी। ठीक उसी तर्ज पर रामकृष्‍ण मिशन लोगों को बीमारियों से मुक्ति दिला रहा है।112 साल पहले जिस चार बेड के अस्तपाल ने अपनी सेवा शुरू की थी। वह आज कैंसर जैसी बीमारी का उपचार अत्याधुनिक तकनीक से करेगा। उन्‍होंने कहा कि मुझे यहां बुलाया गया। इसके लिए मिशन का आभार व्यक्त करता हूं।गुरुवार को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित रामकृष्‍ण मिशन सेवाश्रम के शारदा ब्‍लॉक का लोकार्पण किया था। उनके साथ राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी पहुंचे थे। सेवाश्रम पहुंचने के बाद ऑडिटोरियम में राष्‍ट्रपति का स्‍वागत मठ के सचिव स्वामी सुविधानंद ने किया।गुरुवार सुबह करीब 9:20 बजे राष्‍ट्रपति वायुयान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट उतरे थे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

Related posts

Leave a Comment