राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध कराता है एनएसएस शिविर

प्रतापगढ़। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर शुक्रवार को क्षेत्र के पूरे वंशी गांव मे शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्यअतिथि तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि ईओ सुभाषचंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बतौर मुख्यअतिथि तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र छात्राओ ने सामाजिक कार्यो के प्रति जागरूकता तथा राष्ट्रीय एकता एवं विकसित समाज का नेतृत्व करने की एनएसएस प्रेरणा दिया करता है। उन्होनें शिविरार्थियों से गांव मे स्वच्छता के वातावरण को मजबूत बनाने के साथ कुरीतियो के समापन के लिए आगे आने का आहवान किया। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह ने साक्षर एवं स्वच्छ भारत को दुनिया का आदर्श बनाए जाने के लिए शिक्षित युवा पीढ़ी से सामाजिक बोध का आहवान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख एवं प्रबन्ध निदेशक पूर्णांशु ओझा व संचालन डा. अंबिकेश त्रिपाठी ने किया। प्राचार्य डा. अमित कुमार सिंह ने स्वागत भाषण मे महाविद्यालय की प्रगति आख्या रखी। कार्यक्रमाधिकारी डा. धर्मेन्द्र सिंह ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आचार्य रामअवधेश मिश्र, डा. आशुतोष शुक्ल, अजय कं्रातिकारी, नम्रता पाण्डेय, डा. ओपी द्विवेदी, राकेश मिश्र, राजेश सिंह, मान सिंह, जगदीश्वर द्विवेदी, डबलू ओझा आदि रहे। 

Related posts

Leave a Comment