राष्ट्र और समाज के काम आए जीवन वही सार्थक है : गणेश केसरवानी

अविनाश मिश्र

प्रयागराज ! जनहित संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश एवं केसरवानी शिक्षा समिति के  द्वारा केशर विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रांगण में भाजपा महानगर अध्यक्ष  गणेश केसरवानी का संघर्ष दिवस के रूप में जन्मदिन मनाया गया इस अवसर  पर अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  शिवकुमार वैश्य एवं इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सतीश केसरवानी  एवं जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी ने गणेश  केसरवानी जी को अंग वस्त्र पहना कर केक काट कर हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई  देते हुए कहा कि गणेश केसरवानी का जीवन संघर्ष भरा रहा है वह सिर्फ एक दल की नहीं बल्कि सभी के दिलों  के नेता है  क्योंकि वह सभी के लिए काम करते हैं इस अवसर पर गणेश केसरवानी ने कहा कि आप सभी का स्नेह और प्यार और आशीर्वाद ही हमे ऊर्जा प्रदान करती है जिसकी वजह से निस्वार्थ भाव से आप सभी की सेवा कर पाता हूं और आगे कहा कि वास्तव में जीवन वही सार्थक है जो राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पित हो अगर यह जीवन राष्ट्र और समाज के प्रति काम नहीं आया तो यह जीवन व्यर्थ है
कार्यक्रम  की अध्यक्षता प्रमिल केसरवानी ने की एवं संचालन राजेश केसरवानी ने किया
बधाई देने वालों में ओपी गुप्ता , तीर्थराज गुप्ता ,शलभ पांडे ,श्रीकांत केसरवानी कृष्ण भगवान केसरवानी अशोक केसरवानी संतोष अग्रहरि उमेश चंद्र केसरवानी, विवेक अग्रवाल कुलदीप चौरसिया ,रवि शुक्ला सुशील जैन ,शिव मोहन गुप्ता राजेंद्र श्रीवास्तव ,गौरी शंकर वर्मा अभिलाष केसरवानी ,आयुष श्रीवास्तव सुमित केसरवानी, नमित केशरवानी ,राजू केसरवानी देवेंद्र सिंह राजू नीरज केसरवानी मनीष केसरवानी मुकेश लारा बबलू विधायक  मयंक यादव अमित केसरवानी अनुराग सोनकर  आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment