राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया

प्रयागराज।  जनपद प्रयागराज में “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन दिनंाक 15.01.2024 से 14.02.2024 तक किया जा रहा है। ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के प्रथम दिवस  दिनंाक  15.01.2024 को सम्भागीय परिवहन कार्यालय प्रयागराज के प्रांगण में ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी/सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रयागराज के द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को पम्पलेट एवं बुकलेट वितरण करते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।
 उक्त कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी  राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)  संजीव कुमार गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन)  राजीव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रथम दल सुश्री अलका शुक्ला, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक)  प्रतीक मिश्र एवं समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment