राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में टीवी एवं हेपेटाइटिस के विषय में किया गया जागरूक

प्रयागराज।
नवयुग कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के  तृतीय दिन का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ ॎकार्यक्रम का प्रारंभ स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रांगण एवं सभागार की साफ सफाई  एवं योगाभ्यास से तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से किया  गया.प्रथम सत्र में मलिन वस्ती ऐशवाग में  स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता हेतु रैली निकाली गई  यह रैली कार्य क्रम अधिकारी डॉ वन्दना द्विवेदी , डॉ नेहा अग्रवाल ,डॉ नीतू सिंह एवं  डॉक्टर प्रतिमा घोष के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकाली गई |इसमें स्वच्छता से सम्बंधित स्लोगन ” सब रोगों की एक दवाई,घर में रखो साफ सफाई ,” स्वच्छ रखोगे परिवेश तो स्वस्थ होगा अपना देश,आदि नारों  को बोलते हुए मलिन वस्ती में रैली निकाली गयी  और वहाँ स्वयं सेविकाओं ने झाड़ू लगाकर कूड़े कचरे को भी उठाकर  वस्ती के लोगों को जागरूक किया  तथा स्वच्छता के महत्व को बताया  |मध्याह्न भोजनोपरांत   बौद्धिक सत्र प्रारंभ हुआ  जिसमें डेवलपमेंट प्रोफेशनल सेक्टर  की डॉ आयुषी शुक्ला मुख्य वक्ता ने दीपप्रज्वलन एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा विश्व तपेदिक दिवस के अवसर पर टीवी एवं हेपेटाइटिस के कारण प्रभाव एवं निदान पर चर्चा  पी. पी. टी एवं पैराशूट गेम के द्वारा एन. एस. एस कैडेट्स को दी गयी  इस रोग से सम्बंधित जानकारी को खेल खेल में रूचिकर तरीके से रिकैप किया गया. दूसरे विशिष्ट वक्ता संस्थापक विश्वम  फाउंडेशन डॉ. यू पी तिवारी द्वारा “तुम मे है हीरो” और मेरी धरती मेरी जिम्मेदारी के बारे में बताया गया तुममें हीरो के अंतर्गत छात्राओं को उनके कैरियर को चुनने के बारे में बताया गया  साथ-साथ छात्राओं को लाइफ स्किल के महत्व के बारे में भी बताया गया “मेरी धरती मेरी जिम्मेदारी” कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पेड़ लगाने  पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण मे,पानी बचाने, पॉलिथीन के  प्रयोग न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया |             कार्य क्रम का समापन” हम होगें कामयाब” एवं “वन्दे मातरम् गीत” से किया गया  इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की कार्य क्रम संयोजिका डॉ नीतू सिंह,  डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ वन्दना द्विवेदी, डॉ प्रतिमा घोष उपस्थित रहीं|

Related posts

Leave a Comment