प्रयागराज। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय फेकल्टी को सम्मानित किया गया।
फिजियोथेरेपी का यह सम्मेलन ‘फिजियोकाॅन 2020’ 18-19 जनवरी को लखनऊ में आयोजित हुआ। जिसमें बीएचयू, गैलगोटिया यूनिवर्सिटी, एरा यूनिवर्सिटी, सैफई मेडिकल काॅलेज, जौनपुर पैरामेडिकल काॅलेज आदि के विशेषज्ञों सहित शुआट्स के फिजियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.संजय ने भी प्रतिभाग किया एवं अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चैबे एवं उ.प्र के कैबिनेट मंत्री जय प्रकाश सिंह थे।
डाॅ. संजय ने हृदय संबंधी प्रशिक्षण पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि फिजियोथेरेपी द्वारा हृदय रोग के खतरे को काफी कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम अत्यन्त आवश्यक है, किन्तु उम्र के हिसाब से व्यायाम करना चाहिए। अधिक व्यायाम भी शरीर को हानि पहुंचा सकता है। उनके द्वारा दिये गये योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।