प्रयागराज । जनपद न्यायाधीश नलिन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरूवार को 14 मई, 2022 को आयोजन होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण व राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने हेतु जनपद न्यायालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें, जिससे कि लोगो को आयोजित होेने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी हो सके तथा वे अपने लम्बित वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करा सकें।राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें परिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व सम्बंधी, बैंक के ऋण सम्बंधी वाद, विद्युत सम्बंधी वाद, फौजदारी वाद व आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले समस्त वादों का निस्तारण किया जायेगा। बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत मृदुल कुमार मिश्रा, प्रज्ञा सिंह द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद, जिला रोजगार अधिकारी चंद्रकांत व जिला सूचना अधिकारी इन्द्रमणि पाण्डेय, बीमा कम्पनी के अधिकारीगणों के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...