राष्ट्रीय राजमार्गों की सड़कों एवं चौड़ीकरण का कार्य गुणवत्ता से हो : मंडलायुक्त

प्रयागराज ! मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने गांधी सभागार में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य एवं चैड़ीकरण के कार्यों कीे प्रगति समीक्षा करते हुए एनएचआई सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाईयां पूर्ण करते हुए सड़क निर्माण तथा चैड़ीकरण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग तथा एनएचआई को आपस में समन्वय स्थापित कर तथा समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा। मण्डलायुक्त ने एनएचआई के द्वारा बनाये जाने वाली सड़कों एवं चैड़ीकरण के निर्माण कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बैठक में एनएचआई के अभियंता ने बताया कि प्रतापगढ़-प्रयागराज-चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य इसी माह में शुरू हो जायेगा। चकेरी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण हेतु सभी औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्य को शीघ्रता से कराये जाने का निर्देश दिये है। फाफामऊ के मलाकहरहर से बनने वाले 6 लेन पुल मार्ग के निर्माण के सम्बंध में समस्त औपचारिकतायें पूरी कराते हुए निर्माण कार्य को समय से प्रारम्भ किये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही सोरांव से आनंद भवन तक सड़क के चैड़ीकरण के कार्य को भी शीघ्रता से कराये जाने का निर्देश दिया है। हंडिया-बनारस मार्ग के निर्माण कार्य के सम्बंध में एनएचआई के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण मनोयोग के साथ परियोजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य में यदि किसी भी प्रकार की समस्या आये, तो सम्बंधित जिले के जिलाधिकारी से मिलकर या मुझसे मिलकर समस्या का समाधान कराते हुए निर्माण कार्य को तीव्र गति से कराये। इस अवसर पर एडीएम नजूल- गंगाराम गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी वाई0पी0 शुक्ला, एचएनआई व पीडब्लूडी के अभियंतागणों के अलावा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment