प्रयागराज। झूँसी के गुलाब सिंह बेला सिंह काॅलेज आफ एजूकेशन में राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रबन्धिका श्रीमती गोल्डी सिंह के मार्गनिर्देशन में कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें छात्र-छात्राओं ने वाद विवाद, कविता आदि के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अरविन्द प्रथम, गरिमा द्वितीय
नए कृषि कानून पर आयोजित वाद विवाद में बच्चों ने भारत सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि विधेयक बिल के समर्थन में अपनी बात रखी कुछ बच्चों ने कृषि बिल से किसानों को हो रहे नुकसान के बारे में विचार व्यक्त किये। वाद विवाद में अरविन्द प्रथम रहे जबकि गरिमा सिंह को द्वितीय स्थान मिला।
छात्राओं ने प्रस्तुत की कवितायें
सविता रानी ने बुलन्द हो हौसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है कविता प्रस्तुत की। हीरा खान ने उठो जागो, बिना रूके लक्ष्य प्राप्त करो, कविता सुनाई। सुधा सरोज ने युवा दिवस तालियों से नहीं, बहुत हौसलों से मनाओ कविता की प्रस्तुति दी।
स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व का वर्णन
विचित्र वीर सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का जीवन प्रेरणाओं से भरा हुआ था। विवेकानन्द ने अमेरिका में लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता का संदेश दिया था जिससे पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ा। आयुषी यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के अनुसार युवा पीढ़ी ही देश का भविष्यत होती है इसीलिये उनकी जयंती को पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन अंजनी सक्सेना के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर अर्चना सिंह, भानु प्रताप सिंह, हरि प्रसाद आदि उपस्थित रहे।