राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 12 मई से 27 मई 2022 तक संचालित किया जायेगा।

घर-घर जाकर फाइलेरिया की निःशुल्क दवा की जायेगी वितरित

कौशाम्बी।
नोडल अधिकारी वेक्टरबार्न डिजीज डॉ0 डी0एस0 यादव ने बताया कि शासन द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 12 मई से 27 मई 2022 तक संचालित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा-आइवर्मेक्टिन, डी0ई0सी0 व अल्बेन्डाजोल निःशुल्क दी जायेगी। यह दवा फाइलेरिया के परिजीवियों को मार देती है और हाथीपॉव जैसे बीमारियों से बचाने में मदद करती है। यह दवा पेट के अन्य खतरनाक कीड़ों को भी खत्म करती है। उन्होंने बताया कि 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गम्भीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों के अलावा यह दवा सभी को खानी है। यह दवा उम्र एवं ऊचाई के आधार पर दी जायेगी, यह दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही खाना जरूरी है। मरते हुए परजीवियों के प्रतिक्रिया स्वरूप कभी-कभी सरदर्द, शरीर में दर्द, बुखार, उल्टी, तथा बदन पर चकत्ते एवं खुजली जैसी मामूली प्रतिक्रियाएॅ देखने को मिलती हैं, घबरायें नहीं आमतौर पर ये लक्षण स्वतः ही ठीक हो जाते हैं।
नोडल अधिकारी वेक्टरबार्न डिजीज ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है, जिसे सामान्यतयः हाथीपॉव के नाम से जाना जाता है। मच्छर के अन्दर फाइलेरिया रोग के परजीवी पनपते है। यह बीमारी प्रायः बचपन में ही प्रारम्भ हो जाती है और इसके दुष्परिणाम कई वर्षों बाद देखने को मिलते है। शुरूआत में फाइलेरिया बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखते है और एक संक्रमित व्यक्ति दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति को बिना कोई बाहरी लक्षण दिखे संक्रमित करता रहता है, एक सर्वे में फाइलेरिया प्रभावित जनपदों के 13 प्रतिशत स्कूल जाने वाले बच्चों में भी इस रोग का संक्रमण पाया गया है, जिससे इन बच्चों की शारीरिक कार्य क्षमता दिन प्रतिदिन कम होती जाती है और बाद में यही बच्चे अक्सर खेल कूद एवं अन्य गतिविधियों में पीछे रह जाते है। फाइलेरिया बीमारी से हाथ, पैर, स्तन योनी और अण्डकोष में सूजन पैदा हो जाती है। सूजन कारण फाइलेरिया प्रभावित अंग भारी हो जाता है और विकलांगता जैसी स्थिति बन जाती है और प्रभावित व्यक्ति का जीवन अत्यन्त कष्टदायक और कठिन हो जाता है। फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है इसका कोई भी सफल इलाज नहीं है। इस बीमारी से बचाव हेतु वर्ष में एक बार दवा खाना जरूरी है। यह दवा प्रत्येक वर्ष “सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य कर्मी द्वारा घर-घर जाकर मुफ्त में खिलाई जाती है, यह दवा खाना खाने के बाद और स्वास्थ्यकर्मी के सामने खानी है। यह दवा 2 वर्ष से कम बच्चों, गर्भवती माताआें और अत्यन्त गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को नहीं खानी है, जो लोग उच्च रक्त चाप, मधुमेह, अर्थराइटिस रोग की दवा का सेवन कर रहे है, वह भी दवा का सेवन अवश्य करें । सामान्य लोगों में, जिनके शरीर में फाइलेरिया रोग के कीटाणु नहीं है, दवा सेवन से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। दवा के सेवन से जब शरीर में फाइलेरिया कृमि मरते हैं तो बुखार, खुजली, उल्टी जैसे लक्षण सकते हैं, जो स्वतः 3-4 घण्टे में समाप्त हो जाते है। इस लक्षण के होने पर सामान्य में इलाज किया जा सकता है, घबराने की जरूरत नहीं है। हाइड्रोसील का इलाज संभव है इसके मुफ्त आपरेशन की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल पर उपलब्ध है।

Related posts

Leave a Comment