प्रयागराज ।
4 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण के सफल एवं गुणात्मक संयोजन हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज के उप शिक्षा निदेशक /डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी जिला विद्यालय निरीक्षक अभय प्रताप सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण उत्साह कुशल संपादित होने एवं उसके प्रति गुणात्मक कार्य योजना बनाने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज के समस्त प्रवक्ता , जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,ARP तथा जनपद स्तरीय परख सहायक नोडल विवेक त्रिपाठी त्रिपाठी एवं वीरभद्र प्रताप उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विपिन कुमार कुशवाहा ने दिया।