राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

*प्रतियोगिताओं के समापन कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत*

भारत सरकार द्वारा समूचे भारतवर्ष में स्वच्छता ही सेवा, राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। इनका भारतीय रेल द्वारा अपने 17 जोनों एवं 68 मण्डलों में भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों को उत्सुकतापूर्वक कराया जाता है।

इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मुख्यालय एवं आगराझाँसी एवं प्रयागराज मण्डल द्वारा इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में मुख्यालय में वाक् प्रतियोंगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रख्यान प्रतियोगिता, काव्य प्रतियोगिता एवं काव्य-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसमें वाक् प्रतियोगिता में 7 प्रतिभागियों ने, पेंटिंग प्रतियोगिता में 17 प्रतिभागियों नेप्रख्यान प्रतियोगिता में 11 प्रतिभागियों ने, काव्य प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने एवं काव्य लेखन प्रतियोगिता में 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्रमोमेंटों एवं 2000/- रू. का पुरस्कार प्रदान किया गया, दूसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, मोमेंटो एवं 1500/- रू. का पुरस्कार प्रदान किया गया, तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, मोमेंटो एवं 1000/- रू. का पुरस्कार प्रदान किया एवं तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार में प्रमाण-पत्र, मोमेंटो एवं 1000/- रू. प्रदान किये गये।

इन प्रतियोगिताओं का आयोजन मुख्यालय के कार्यालय में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने,  सभी कर्मचारियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने, रचनात्मकता एवं जिज्ञासा को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।

प्रतियोगिताओं का समापन कार्यक्रम श्री अनुराग त्रिपाठी, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी की अध्यक्षता में अरावली सभाकक्ष, महाप्रबंधक प्रांगण में संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री एच.एस. उपाध्यायपूर्व प्रमुख विभागाध्यक्षदर्शनशास्त्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय अतिथि एवं मूल्यांकन अधिकारी श्री शैलेन्द्र कपिलपूर्व प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं श्री मुदित चन्द्रा, मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment