गाँधी जी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया-एडवोकेट मनीषा मिश्रा
प्रगतिशील समाज पार्टी के तत्वावधान में राजापुर कार्यालय पर अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी व उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्रगतिशील समाज पार्टी महिला मोर्चा की संयोजक एडवोकेट मनीषा मिश्रा ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने आजादी के लिए अहिंसा का मार्ग अपनाकर पुरे विश्व को अचंभित किया और यह साबित कर दिया कि अहिंसा के रास्ते पर चलकर भी हम अपने लक्ष्य को पा सकते है।
प्रगतिशील समाज पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट निष्ठा देव ने कहा कि गाँधी जी और शास्त्री जी ने देश को सादा जीवन व उच्च विचार की प्रेरणा दी। शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए देश की सम्पति को व्यक्तिगत जीवन के लिए कभी उपयोग नहीं किया। इस दौरान प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, महिला मोर्चा की अर्चना कुशवाहा, फरीदा खातून, अशोक मौर्या, राम सुमेर पाल आदि समेत कई अन्य लोग उपथित रहे।