स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में एट होम रिसेप्शन का आयोजन किया। जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
राजनेताओं के अलावा सीडीएस बिपिन रावत, थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे, वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद रहे।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले साल की तुलना में इस बार का समारोह काफी साधारण तरह से आयोजित किया गया। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया और दूर-दूर बैठने की व्यवस्था की गई थी।