अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा कि वह हालात को लेकर कभी चिंतित नहीं होते और अच्छे प्रदर्शन का खुद पर दबाव बनाने की बजाय अपनी तैयारी और कौशल पर फोकस करते हैं। अफगानिस्तान के सबसे कामयाब क्रिकेटरों में से एक राशिद खान गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे।
आगामी सत्र के अधिकांश मैच मुंबई में होंगे जहां स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। राशिद खान ने कहा कि मैंने दुबई में काफी खेला है। स्पिनरों को मुंबई की पिच से टर्न और उछाल मिलती है लेकिन मैं हालात के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। महत्वपूर्ण बात तैयारी है और मैं उस पर फोकस करता हूं। मैं कभी ऐसा नहीं सोचता कि सब कुछ मुझ पर निर्भर है और मुझे ही मैच जिताने हैं। जब यह सब सोचने लगो तो खेल प्रभावित होता है। मैं अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। नतीजा मेरे हाथ में नहीं है लेकिन मैं प्रक्रिया पर फोकस करता हूं। मैंने कभी अतिरिक्त दबाव नहीं लिया।’तालिबान के सत्तारूढ़ होने के बाद उनके देश में बहुत कुछ बदला है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर अलग तरह की चुनौतियां हैं। इससे आप अधिक मजबूत होते हैं और बहुत कुछ सीखते हैं। इससे मुझे अपने देश के लिए अच्छा खेलने की प्रेरणा भी मिलती है। बहुत कुछ बदला है लेकिन मेरा खेल और मानसिकता नहीं बदली। आइपीएल बड़ा मंच है जिसमें मानसिक मजबूती जरूरी है। मैं इस समय गुजरात के लिए खेल रहा हूं तो यह मेरी ड्रीम टीम है। मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा। वैसे हर खिलाड़ी का सपना महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में खेलना होता है लेकिन फिलहाल मैं गुजरात के लिये खेल रहा हूं और यह मेरे लिये फक्र की बात है।’ आपको बता दें कि इस बार गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे।