रावण द्वारा सीता का हरण, राम हुए विह्वल

प्रयागराज ! करनाईपुर,आदर्श रामलीला कमेटी मैलहा बाबूगंज में रामलीला के मंचन के पांचवे दिन 14 वर्षी वनवास के दौरान पंचवटी से सीता माता का हरण रावण द्वारा किए जाने पर राम का बन बन भटक कर रोते व बिलखने का दृश्य बहुत ही मार्मिक रूप में दर्शाया गया। जिसको देखकर रामलीला देखने आए गांव वासियों का ह्रदय भाव विभोर हो गया। आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा लगातार कई वर्षों से खेले जा रहे इस रामलीला मंचन का उद्देश्य यह है। कि गांव वासियों में अपने धर्मो के प्रति तथा भगवान राम द्वारा प्रस्तुत आदर्श मानव के कर्तव्यों का पालन करना ही मनुष्यों का मूल उद्देश है। यह रामलीला पूरे 10 दिनों तक खेली जाती है। इसका समापन इस वर्ष 2 नवम्बर किया जाएगा एवं 3 नवम्बर को भव्य मेले का आयोजन करते हुए समापन किया जाएगा। इस रामलीला को सुचारू रूप से संचालित करने में जगलाल पटेल, अनिल मौर्या, मनोज यादव, कमलेश कुमार मिश्र, सुभाष पटेल, पूर्णमासी लाल, श्याम बहादुर यादव, अखिलेश पटेल, शंकर लाल मौर्य आदि का विशेष योगदान रहता है।

Related posts

Leave a Comment