राम बूट हाउस की तरफ से दीपांजली गेस्ट हाउस में रिटेलर मीट का भब्य आयोजन

शंकरगढ़।  लाइनपार शंकरगढ़ के थोक व्यापारी राम बूट हाउस की तरफ से पहली बार दीपांजली गेस्ट हाउस में रिटेलर मीट का भब्य आयोजन किया जिसमें लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर की परिधि से आये व्यापारियों को एक छत के नीचे ही लगभग दस नामी शूज कम्पनियों के द्वारा प्रर्दशनी लगा कर व एचडीएफसी बैंक का भी इस्टाल लगा कर शंकरगढ़ ब्रांच मैनेजर अंकुर पाण्डेय अपनी टीम के आये और   दूर दराज से आये व्यापारियों को एचडीएफसी बैंक की भिन्नन प्रकार के लोन के बारे में जानकारी दी। तो वहीं राम बूट हाउस के प्रोपराइटर फूल चंद्र केसरवानी ने कहा कि आप सब व्यापारियों ने जो विश्वास राम बूट हाउस पर बनाया है उसी विश्वास के सहारे आज हम आपके मार्गदर्शन से यहां तक पहुंचे हैं आपका विश्वास ही हमारी पहचान है उसी विश्वास को एक कदम और बढ़ाने का अवसर आज हमें पुनः प्राप्त हुआ है आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम आपके विश्वास को पूर्ण की भारती कायम रखते हुए सफलता के नए शिखर को छू लेंगे उसी विश्वास के साथ उन्होंने दूरदराज से व्यापारियों का शुक्रिया अदा किया। और कहा कि जैसे आप सबने मिलकर मेरा दिया उसी तरह मेरे दोनों राम केसरवानी, सुमित केसरवानी बेटे जो अब ये व्यापार को इतनी ऊंचाई तक ले गये है, उनका साथ दीजिएगा। शिव बूट हाउस मऊ ब्रंच, प्रो0 शिवनायक केसरवानी इस रिटेलर मीट में आज राम केसरवानी ने बताया कि आज के रिटेलर मीट में हम कई प्रकार के लक्की ड्रा इनाम भी घोषित किया हूं। जिससे दूरदराज से आये सैकड़ों व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें पहला इनाम सुमित शूज मनगवां दो इनाम एलईडी टीवी 32 इंच व वाशिंग मशीन पाया तथा  फ्रिज गरुण शूज चौखंडी, तथा मनोज केसरवानी लाइनपार को जूसर मिक्सर के साथ सैकड़ों रिटेलरों को अलग-अलग इनाम दिया गया।

Related posts

Leave a Comment