राम के मर्यादा पूर्ण जीवन के प्रसंगों को जनता तक पहुंचाना संस्था का उद्देश्य : धर्मेंद्र कुमार

प्रयागराज । श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी के संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी एक अति प्राचीन संस्था है, जिसने प्रयाग के लोगों की सहभागिता के साथ 10 अक्टूबर 1962 को अपनी संस्थापना या दशहरा पर्व पर कार्यक्रमों के माध्यम से राम की यशःपताका फहराने का कार्य करते रहने के दृष्टिगत 125वाँ वर्ष मनाया था। इस गणना के अनुसार पथरचट्टी किसी न किसी रूप में अब भी आज से लगभग 186-86 वर्षों पुरानी संस्था या उन लोगों का संगठन मानती है, जो राम की लीला और राम के मर्यादापूर्ण जीवन के प्रसंगों को सामान्य जनों में प्रचारित कर समाज को राम जैसे जीवन जीने की प्रेरणा देने का काम करते रहे।
बहुत पहले से पथरचट्टी रामलीला और राम दल में अपना विशिष्ट स्थान रखती है। वर्ष 1997 में जब पं0 कपिल मुनि करवरिया कमेटी के अध्यक्ष और दिवंगत आनन्द सिंह महामंत्री बने, तो कमेटी ने कई अहम निर्णय लेकर रामलीला की भव्यता के लिए सारे प्रयास, दशहरा पर्व को परम्परानुसार और भव्यता रूप देने तथा कमेटी अन्य सामाजिक कार्यों से अपने को जोड़ने जैसे कार्यों से कमेटी को नया रूप देने का प्रयास किया। इसी के अन्तर्गत पथरचट्टी दशहरा कार्यक्रमों के आयोजन के साथ गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहायता, निर्धन छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था, राष्ट्रीय कार्यक्रमों 26 जनवरी और 15 अगस्त को ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करती है। हमारे पूर्व में रामलीला संयोजक रहे रामचन्द्र पटेल का विगत दिनों निधन हो गया। अब मुझे संयोजक का उत्तरदायित्व मिला है। मेरा प्रयास है, रामलीला में इस वर्ष से कुछ नयापन, कुछ अतिरिक्त भव्यता और कुछ नये प्रसंगों का मंचन भी हमारी सोच में है, जिन्हें अब तक हम मंचित नहीं करते थे। इस बार टीवी सीरियलों में या फिल्मों में काम
कर रहे कलाकारों को हमने अपनी रामलीला में जोड़ने का प्रयास किया है। टीन अन्सारी ने हनुमान की भूमिका के साथ फिल्म क्या कहना, क्रान्ति वनम मौसी, Awesome फिल्मों में भूमिका की है, इनकी आने वाली फिल्म है ‘बेटी भी है वरदान’ तथा Rape Not Safe कुछ मशहूर टीवी सीरियलों जैसे सी०आईपडी०. आहट, भाभी, जोधा अकबर, वीर शिवाजी, सावधान इण्डिया, जंजीरें आदि । एक और कलाकार गिरीश धापर (मुम्बई) के जो विभीषण की भूमिका कर चुके हैं, हमारे मंच पर भूमिका करने के लिए आ रहे हैं ‘बंटी और बबली पार्ट 2’ रेस, पोस्टर
ब्वॉय’ के साथ इनकी आने वाली फिल्में हैं घरचढ़ी, प्यार की पॉलिसी आदि । इनकी भूमिका आने वाले सीरियलों में भी है ‘मेरी सास भूत हैं ‘तारक मेहता ‘सावधान इण्डिया’, ‘भाग्य लक्ष्मी आदि। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयोजक धर्मेंद्र कुमार भैया प्रवक्ता मीडिया प्रभारी लल्लू राम गुप्त उर्फ सौरभ मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment