रामपुर खास* के सुख – दुःख की सर्वोच्च पारिवारिक भावना

रामपुर खास* के सुख – दुःख की सर्वोच्च पारिवारिक भावना एवं *रामपुर खास* के लोगों के प्रति जनहित के सर्वस्व समर्पण का अप्रतिम एक और आदर्श कदम उठाते हुए *सोमवार* को उदारमना *रामपुर खास* की विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता *माननीया आराधना मिश्रा ‘मोना’ जी* ने अपने सम्पूर्ण *एक माह का वेतन* कोरोना संक्रमण वायरस की आपदा के तहत *रामपुर खास* के लोगों के लिए प्रदान किया है ।कांग्रेस के दिग्गज राजनेता *माननीय श्री प्रमोद तिवारी जी* की *रामपुर खास* के लिए हर संकट की घड़ी में अभूतपूर्व समर्पण की परंपरा का निर्वहन करते हुए *माननीया आराधना मिश्रा ‘मोना’ जी* ने अपने वेतन से *रामपुर खास* के अस्पतालों में जरूरतमंदों के लिए इस महामारी से बचाव के लिए चिकित्सीय एवं अन्य मानवीय सेवाओं के लिए एक माह का वेतन प्रदान कर अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया है व *माननीया मोना जी* की मानव जीवन के प्रति हृदयस्पर्शी संवेदनशीलता तथा जनसेवा के क्षेत्र में प्रेरणास्पद लोक कल्याणकारी कदम को लेकर जन-जन की शुभकामनाएँ एवं दुआएँ देखने उठा सेठ को भी मिल रही है ।इस त्रासदी में लगातार *रामपुर खास* के प्रति सजग एवं सक्रिय भूमिका के लिए *रामपुर खास* अपनी सुयोग्य विधायक *माननीया आराधना मिश्रा ‘मोना’ मिश्रा जी* के प्रति हार्दिक आभार ज्ञान प्रकाश शुक्ल मीडिया प्रभारी एवं शास्त्रीीसौरभ त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दी

Related posts

Leave a Comment