लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र मे गुरूवार को सड़क संसाधन व उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे एक साथ दो सौगाते मिलने से ग्रामीणो के चेहरे खिल उठे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र के अर्रो पंचायत भवन से मैनहा-जलीलपुर होते हुए कामापटटी तक तीन किलोमीटर पिच मार्ग की आधारशिला रखी। पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बताया कि विधायक मोना के प्रयास से मंजूर हुई ग्रामीण क्षेत्र की यह पक्की सड़क एक करोड़ चौतीस लाख साठ हजार लागत से बनेगी। उन्होनें यह भी जानकारी दी कि स्वीकृत सड़क के लिए शासन द्वारा पहली किश्त के रूप मे साढे सैतीस लाख की धनराशि अवमुक्त हुई है। इधर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने अठेहा के अमावां से जुडे अलावलपुर मे गुरूवार को मेधावियो को महाविद्यालय की सौगात सौपते हुए नवनिर्मित भवन छात्र-छात्राओ को समर्पित किया। विधायक मोना के महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण होते ही मौजूद छात्र छात्राओ व अभिवावको के चेहरे खिल उठे। लोकार्पण के बाद राजपत सिंह इण्टर कालेज के परिसर मे आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मोना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे इस महाविद्यालय के संचालन होने से कई गांवो के मेधावियो को अब उच्च शिक्षा के लिए नजदीकी सुविधा मुहैया हो सकेगी। उन्होने कहा कि महाविद्यालय के संचालन से इण्टर कालेज के अलावा क्षेत्र की बालिकाओ को भी उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध हो सका है। आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि दुनिया मे जो प्रतिस्पर्धा मेधा क्षेत्र मे बनी हुई है, इसे लेकर छात्रो के साथ बालिकाओ को भी शिक्षा की सर्वोच्च सुविधा व उत्तम ज्ञान से जोडा जाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन अनिल मिश्र तथा राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। समाजसेवी राजपत सिंह ने अतिथियो का स्वागत किया। प्राचार्य इंद्रदेव सिंह ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, रोहित शुक्ल, लाल सुनील प्रताप सिंह, सुधीर तिवारी, सूर्यभान सिंह, राजू मिश्र, मुन्ना सिंह, मनोज सिंह, ओम पाण्डेय, आदि रहे। इसके पूर्व विधायक मोना ने कुम्भीआइमा के समीप स्थित सबाना बाबा की मजार पर चादरपोशी कर इलाके मे अमन व चैन की दुआ मांगी। यहां मुस्ताक, नन्हें खां, इरफान आदि ने उनका खैरमकदम किया। इधर विधायक आराधना मिश्रा मोना ने क्षेत्र के दौलतपुर, मठिया तथा उमरार, अमावां मे भी विविध कार्यक्रमों मे शामिल हुई। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने लालगंज नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओ की सुनवाई की। श्री तिवारी ने कोटवा शुकुलपुर, विद्या मंदिर मार्ग, कला भदारी मे आयोजित विविध कार्यक्रमो मे शामिल हुये। इस दौरान चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, लालजी यादव, भुवनेश्वर शुक्ल, कल्लू पाण्डेय, निसार अहमद, पप्पू तिवारी, त्रिभु तिवारी, अंबुज मिश्र, छोटे लाल सरोज, केडी मिश्र, अंशुमान तिवारी, मुरलीधर तिवारी, आदि रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...