रामजन्म उत्सव शोभायात्रा का धकाधक चौराहे पर केसर तिलक से हुआ स्वागत

प्रयागराज । प्रयागराज सेवा समिति एवं भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रयागराज महानगर के संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया के द्वारा सदस्यों के संग शोभायात्रा स्वागत पंडित धर्मराज पाण्डेय के नेतृत्व में नागरिक गण के सहयोग से सभी का केसर तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।।शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेई विश्व हिंदू परिषद के सदस्यगण अध्यक्ष सुनील रस्तोगी सुभाष वैश्य प्रकाश वैश्य पार्षद राजेश निषाद महामंत्री शिशिर श्रीवास्तव सर्वेश त्रिपाठी एवं प्रदर्सन करने वाले कलाकार बंधु का धकाधक चौराहे पर पहुंचे तो गले मिलकर अभिनंदन व स्वागत किया गया। जुलूस में अनेक प्रदर्शन करने वाले कलाकार मां काली का नृत्य ,भैरव तांडव अनेक आकर्षक चौकिया जुलूस का आकर्षण का केंद्र रहे ।जुलूस के आरंभ में राम के चित्र का आरती पूजन करके जुलूस का आरंभ हुआ, जो जीटी रोड निराला चौराहे से वेणी माधव मंदिर ,मध्य दारागंज स्थित धकाधक चौराहे से बख्शी , डॉक्टर प्रभात शास्त्री मार्ग से होते हुए वापस मोरी प्रयाग स्टेशन से राधारमण इंटर कॉलेज पर समाप्त हुआ। शोभायात्रा में डॉक्टर संजय पांडे केके पाठक, नीरज गिरी, पवन यादव, सोनू निषाद ,अनिल शुक्ला रिंकू माली, आदि शोभा यात्रा का संचालन कर रहे थे।

Related posts

Leave a Comment