रानी रेवती देवी में 1 दिन पूर्व मनाया गया मातृ दिवस का कार्यक्रम

प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के प्रांगण में बंदना सभा के दौरान एक दिन पूर्व मातृ दिवस एवं सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट नगर निगम प्रयागराज द्वारा स्वच्छता जागरूकता का कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य संपन्न हुआ l
     कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पार्चन, दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना के साथ हुआ l तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि मातृ दिवस तो रोज ही है 365 दिन माता के लिए ही समर्पित है आज हमारे भारतवर्ष में भी अनाथालय और वृद्धाश्रम में माताओं को भेजा जा रहा है जो हमारे लिए शर्म की बात है अतः हमें सचेत रहने की आवश्यकता है जिस मां ने हमें उंगली पकड़कर चलना सिखाया हमारे जीवन का निर्माण किया जिसने हमारा जीवन लिखा हम उस पर क्या लिखेंगे और क्या बोलेंगे, आज हम इस अवसर पर यही संकल्प करें कि हम अपने माता-पिता का हमेशा सम्मान करेंगे और उनके हर एक बात का पालन करेंगे l
      कार्यक्रम के दूसरे चरण में सुपरवाइजर लाइन वेस्ट नगर निगम दीपिका सोनी एवं वार्ड सुपरवाइजर प्रतिमा यादव एवं वार्ड सुपरवाइजर कौशलेस तिवारी ने कार्यक्रम की महत्ता के बारे में बताते हुए छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया तत्पश्चात नगर निगम सिविल लाइंस की जोन इंचार्ज मोनी वर्मा ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सूखा कचरा और गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालना चाहिए कुरकुरे , बिस्किट, टॉफी जब हम खाते हैं अगर डस्टबिन नहीं है तो हमको अपनी जेब में रख लेना चाहिए और घर पहुंचकर डस्टबिन में ही डालना चाहिए हम सब को यह संकल्प लेना है कि हम प्रयागराज को इंदौर जैसा नंबर वन शहर बनाएं और अपने प्रयागराज को पूरे भारत में नंबर वन का स्थान दिलाएं l
      इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं पल्लवी पांडे, अन्नपूर्णा सिंह, स्वाति सिंह ,जैनब बानो, कीर्ति सिंह, सृष्टि, संस्कृति, यशी, खुशी शाह एवं दीप्ति पाल ने संगीताचार्य मनोज गुप्ता के संगीत निर्देशन में माताओं को समर्पित दो भावपूर्ण गीत “तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है ओ मां ओ मां” एवं पल्लवी पांडे ने “अंबर से तोड़ा सूरज वह प्यारा अम्मा के आंचल में ढक डाला सारा” प्रस्तुत करके सबकी आंखों को आंसुओं से भर दिया l दोनों गीत पर कक्षा द्वादश के छात्र चंदन वैश्य ने तबले पर बहुत ही सुंदर संगत करके रोमांचित कर दिया ।
     कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पांडे ने किया ।

Related posts

Leave a Comment