रानी रेवती देवी कॉलेज ने ताइक्वांडो विधा में छह स्वर्ण, तीन रजत एवं एक कांस्य पदक अर्जित किया

प्रयागराज l* विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर रायबरेली में संपन्न हुई विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित 34 वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण, तीन रजत एवं एक कांस्य सहित 10 पदक अर्जित कर अपना दबदबा कायम रखा l
           विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 49 जिलों के 379 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था इस खेलकूद प्रतियोगिता में  वॉलीबॉल, हॉकी, तैराकी, योगासन एवं ताइक्वांडो सहित पांच खेल विधाओं को शामिल किया गया था,  जिसमें विद्यालय के खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने ताइक्वांडो विधा में भाग लिया जिसमें आदर्श चौरसिया, अभि कुमार, ऋषभ मिश्रा, अभ्यांश यादव, अभिषेक चौधरी एवं यश पुष्पाकर ने स्वर्ण पदक तथा आर्यन चौरसिया, अमन शर्मा, श्लोक सोनकर  रजत पदक एवं देवेश केसरवानी ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया l
         खिलाड़ी छात्र छात्राओं की इस अपार सफलता पर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं, अध्यापक अध्यापिकाओं तथा प्रबंध समिति ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने वंदना सभा में समस्त खिलाड़ी छात्र छात्राओं सहित शारीरिक के आचार्य विमल चंद्र दुबे एवं संतोष कुमार तिवारी तथा कोच हर्ष चौधरी और आनंद सिंह का सम्मान किया l

Related posts

Leave a Comment