प्रयागराज ।
गंगा जमुना सरस्वती के तट पर स्थित राधा रमण इण्टर कालेज दारागंज प्रयागराज सन् 1909 ई० में जूनियर हाईस्कूल तथा सन् 1915 ई0 में हाईस्कूल की मान्यता च विद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 डॉ राय राम चरण अग्रवाल के अथक प्रयास से 1933 में विद्यालय भवन का निर्माण कराकर सन् 1945 ई0 में इण्टरमीडिएट के कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग की मान्यता प्राप्त हुई। विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक छात्र/छात्राओं का पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहा है विद्यालय एक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय है।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसके क्रम में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके क्रम में 11 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे प्रभात फेरी, दिनांक 12 दिसम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तथा दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक वार्षिकोत्सव (सांस्कृतिक कार्यक्रम) स्थापना दिवस का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। इसी दिन रू० डॉ राय राम चरण अग्रवाल की स्मृति में स्मृति दारागंज सम्मान बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर डॉ० गिरजा शंकर शास्त्री जी को प्रदान किया जायेगा।
इस क्रम में विद्यालय के अध्यक्ष व प्रबन्धक राय प्रेम प्रकाश अग्रवाल एवं उप प्रबन्धक श्रीश अग्रवाल, प्रबन्ध समिति के सदस्य एवं प्रधानाचार्य विशाल चन्द्र जैन एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।